फूटी किस्मत कब पलट जाए ये कोई नहीं कह सकता है
ऐसा कहा जाता है की जब किस्मत महेरबान हो जाए तो आदमी का जीवन बदलते देर नहीं लगती ऐसा ही हुआ है ब्रिटेन में रहने वाले एक परिवार के साथ जो घर में रखी फूलदान की वजह से रातोरात करोड़पति बन गई
प्राप्त जानकरी के अनुसार सामान्य दिखने वाला यह चीनी फूलदान लगभग 2 फीट ऊंचा और नीला रंग का है उस पर चांदी और गिल्ट के बने इस एंटीक फूलदान के निचले हिस्से पर 18वीं सदी के राजा क्वियानलोंग के समय की 6 अक्षर की मोहर है और आपको जानकर हैरानी होगी की इस फूलदान में सोना और चांदी का काम किया गया है
परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस फूलदान को उनके दिवंगत पिता ने खरीदा था इसका मतलब इस चीनी फूलदान 1980 के आसपास खरीदा गया था इनका इस्तेमाल कई सालों से घर की सजावट के लिए किया गया था हालाकि घर के किसी भी सदस्य को नहीं पता था की यह साधारण सा दिखने वाला फूलदान बहुत मूल्यवान होगा उनको तब पता चला जब
एक बार घर की सफाई करते समय फूलदान में थोड़ी दरार आ गई ऐसे में परिवार ने चीनी फूलदान को किचन से निकालकर डाइनिंग रूम में रखने का फैसला किया
इस समय जब एक प्राचीन विशेषज्ञ उनके घर पर आया तो उनकी नजर फूलदान पर पड़ी तो उन्होंने परिवार को बताया कि उनके घर में रहा फूलदान 18वीं शताब्दी के आसपास का है जो बहुत ही मूल्यवान भी है और
जब परिवार को पता चला तो उन्होंने इसे नीलामकर्ताओं के पास बिकने के लिए रख दिया और कहा जाता कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साधारण सा दिखने वाला फूलदान की कीमत 1.44 करोड़ तक बताई जा रही है लेकिन एक सुपर रीच चीनी नेइसे ने 1.2 मिलियन पाउंड यानि (लगभग 11 करोड़ का फूलदान 53 लाख रुपए) में ख़रीदा.
यह जरुर पढ़े :-
- सवाल: दो अक्षर का ऐसा कौन सा शब्द है जिसको उल्टा करने पर वज़न करने का माप और सीधा करने पर एक सब्जी का नाम बन जाता है?
- मुकेश अंबानी के घर “एंटीलिया” के अंदर की तस्वीरे आई सामने, आपने यह फ़ोटो नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा
- 100-200 करोड़ नहीं बल्कि इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, जानकर आप भी चौंक जाएंगे!