क्या आप अपने Instagram Account को Permanently Delete या Deactivate करना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े आज में आपको इस पोस्ट में Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently और Instagram Account Deactivate Kaise Kare इसके बारे में बताने वाला हु
Instagram बहुत ही कम समय में काफी पोपुलर Social Media App बन गया है जहा पर हर रोज कई New Account बनते है और कुछ Account Delete भी होते है यदि आप Instagram Account को Delete करना चाहते है लेकिन आप से नहीं हो पा रहा है या फिर आपको Instagram Id Delete Kaise Kare यह नहीं पता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि
आज में आपको इस पोस्ट में Instagram Account को Deactivate या फिर Permanently Delete कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु जिससे आप अपने Instagram Account को Deactivate या फिर Permanently Delete कर सके
अनुक्रम
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
Instagram Account में दो option दिए जाते है
- Instagram Account Deactivate
- Instagram Account Permanently Delete
दोनों ही Option एक दुसरे से अलग है तो चलिए जानते है इन दोनों option के बारे में विस्तार से
1. Instagram Account Deactivate
आप यदि अपने Instagram Account को Deactivate करते है तो किसी कोभी आपकी Profile, Photos, Video, Reels, Comments और Like नहीं दिखाई देगी यानि आपकी Instagram Id Disable हो जाएगी और
जब आप अपनी Instagram Id को फिर से लॉग इन करेगे तो आपकी Instagram Id फिर से Activate हो जाएगी और आपकी आपकी Profile, Photos, Video, Reels, Comments और Like सबको दिखने लगेगी
2. Instagram Account Permanently Delete
आप यदि अपने Instagram Account को Permanently Delete करते है तो आपकी Profile, Photos, Video, Reels, Comments और Like सभी Permanently Delete हो जाएगी यानि हमेशा के लिए Delete हो जायेगा वो आपको कभी भी वापस नहीं मिलेगा और
आप कभी भी उसे फिर से लॉग इन नहीं कर पायेगे इसलिए आप यदि अपने Instagram Account को Permanently Delete करना चाहते है तो एक बार सोच ले की उसे आपको Permanently Delete करना चाहिए या फिर Temporarily Deactivate करना चाहिए
आप Instagram Account को Deactivate और Permanently Delete करने के लिए Mobile और Computer दोनों का इस्तेमाल कर सकते है
Instagram Account Deactivate Kaise Kare
आप यदि अपने Instagram Account को Temporarily Deactivate करना चाहते है तो नीचे दिए गये Steps Follow करे
Step 1: Log in Instagram Account
सबसे पहले अपने Instagram Account को Log in करले
Step 2: Click Profile Icon
Log In करने के बाद आपको अपनी Profile Icon पर Click करना है और अपनी Profile में जाना है उसके बाद आपको Edit Profile पर Click करना है
Step 3: Temporarily Disable My Account
अब आप अपने पेज को नीचे स्क्रोल करे और “Temporarily Disable My Account” पर क्लिक करना है
Step 4: Temporarily Disable Account
अब आपके सामने Temporarily Disable your Account का पेज ओपन हो जायेगा
उसमे आपको एक प्रश्न पूछा जायेगा की Why are you disabling your account? यानि आप अपने Instagram Account को क्यों disable करना चाहते है? इसका जवाब देने के लिए आपको प्रश्न के सामने दिए गये Box पर क्लिक करके अपना कारण सिलेक्ट करना है और
इसके बाद आपको अपना Instagram Account Password देना है नीचे दिए गये Box में
अब आपको नीचे दिए गये Temporarily Disable My Account पर क्लिक करना है
Instagram Id Delete Kaise Kare
आप यदि अपने Instagram Account को Permanently Delete करना चाहते है तो नीचे दिए गये Step को Follow करे
Instagram Account को Permanently Delete करने के लिए Browser की जरुरत पड़ेगी आप Instagram App की मदद से अपने Account Permanently Delete नहीं कर सकते है
Step 1: Click Here Instagram Account Delete Button
आप अपने Instagram Account को Permanently Delete करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गये Instagram Account Delete बटन पर क्लिक करे
Step 2: Log In Instagram Account
अब आपको अपने Instagram Account को Log In कर लेना है
Step 3: Why are you deleting your account?
अब आपसे एक सवाल पूछा जायेगा “Why are you deleting your account” यानि आप अपना अकाउंट क्यों Deleteकरना चाहते है? तो यहाँ पर आपको बाजु में दिए गये Drop Down Box पर क्लिक करके अपना कारण सिलेक्ट कर देना है
Step 4: Delete your account
जब आप अपने कारण को सेलेक्ट कर देते है तो आपसे आपका Instagram Account का Password पूछा जाता है तो आपको अपने Instagram Account का Password दे देना है
Password देने के बाद आपको नीचे दिए गये Delete बटन पर क्लिक करना है
अब आपका Instagram Account Permanently Delete हो गया है
यह जरुर पढ़े :-
- IPL Live Kaise Dekhe Free
- YouTube से Video Download कैसे करें?
- गाना Download करने वाला Apps
- Facebook से Video कैसे Download करे (Mobile और Computer) में
- गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने
- YouTube Channel कैसे बनाएं
- YouTube Video Viral कैसे करें?
- फ्री में Blog Website कैसे बनाएं?
- Mobile Recharge करने वाला App
- Google से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी। फिर भी अगर आपको इसके संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे नीचे Comment Box में पुछ सकते है जितनी हो सके इतनी मे आपको Help करने की पुरी कोशिश करुंगा।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो उसे आप Social Media पर जरुर Share करे जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और वो भी जान सके Instagram Id Delete Kaise Kare
Thank you for providing such information about Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently and this information is very helpful for me
Welcome MillionsBusiness