आज के समय Bloggers कि संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और नए नए ब्लॉग भी बनते जा रहे लेकिन ज्यादातर Bloggers को Google AdSense Account को Approve कराने में बहुत तकलीफ पड रही है लेकिन आज मैं आपको Google Adsense Approve Kaise Kare इसके के बारे में बताने वाला हूं जिसमें में आपको Google Adsense Approval Trick 2020 के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप Follow करते हैं तो आप Google Adsense Account Approve करा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
आज के समय में दिन-प्रतिदिन Bloggers कि संख्या बढ़ती जा रही है वो अपना ब्लॉग तो बना लेते है और उसमें कुछ आर्टिकल भी डाल के सिधा Google AdSense के लिए Apply कर देते है लेकिन उनको Google AdSense का Approval नहीं मिलता है और ज्यादा तर यह समस्या नए Bloggers के साथ होती है और वो निराश हो के Blogging करना ही छोड़ देते है लेकिन वो यह नहीं सोचते कि उनके ब्लॉग में कुछ गलति होगी तो ही उनको Approval नहीं मिला होगा क्युकी
मुझे भी मेरे पहले ब्लॉग पर पहली बार में Google AdSense का Approval नहीं मिलाता मेने भी 8 बार प्रयत्न किया था Google AdSense Account को Approve कराने का लेकिन 8 बार Fail हो गया लेकिन जब मेने Google AdSense के द्वारा भैजे गए Mail को पढा और Google AdSense कि Policy के बारे में पढा और मेरे ब्लॉग में जो मेने गलतियां कि थी उसको सुधार के मेने जब 9 मी बार Google AdSense Account के लिए Apply किया तो मुझे सिर्फ 8 Hours में ही Approval मिल गया अब चलिए जानते है कि सबसे पहले Approval न मिलने के कारण के बारे में और उसके बाद Google Adsense Account Approved Kaise Kare इसके बारे में
यह जरूर पढ़े :-
अनुक्रम
- 1 Google AdSense Approval न मिलने के कारण
- 2 Google Adsense Approval Trick In Hindi
- 2.1 1. High Quality और No Copyright Content लिखे
- 2.2 2. Custom Domain का Use करे अपनी वेबसाइट में
- 2.3 3. Blog का Design
- 2.4 4. Copyright Image का Use न करें
- 2.5 5. कितनी Post लिखनी चाहिए
- 2.6 6. Domain की Age
- 2.7 7. Important Pages बनाएं अपनी Website के लिए
- 2.8 8. Google AdSense Supported Language पर हि Blog बनाएं
- 2.9 10. Illegal Topics पर Blog ना बनाए
- 2.10 11. ज्यादा Image न Use करें
- 2.11 12. Black Hat SEO
- 2.12 13. Website का Traffic
- 2.13 14. Visitors को ना खरीदें
- 2.14 15. ज्यादा Bounce Rate न होनी चाहिए
- 2.15 16. Free Web Hosting
- 2.16 17. Social Media Account बनाएं
- 2.17 18. Other Ads Networks
- 2.18 19. Remove Extra Link
- 2.19 20. Broken Links Check
- 2.20 21. Submit Sitemap
- 2.21 22. Adsense Account में Real Information दालें
- 2.22 Google AdSense Account को Apply करते समय यह सब बातें याद रखें
- 2.23 Share This :-
- 2.24 Related
Google AdSense Approval न मिलने के कारण
- अपने ब्लॉग में Google AdSense का Code आपने सही जगह नहीं लगता होगा तब भी
- अगर आपके पास पहले से ही AdSense Account है और आप दुसरी बार AdSense Account के लिए Apply कर रहे तब भी
- आपने अपने ब्लॉग पर Pop Ads लगाए होगे तब भी
- आपके ब्लॉग का Content Insufficient होगा
- आपके ब्लॉग पर जरुरी Page नहीं होगे जैसे कि About, Contact Or Privacy Policy
- आप अपने ब्लॉग पर ग़लत तरीके से Traffic ला रहे होंगे तब भी
- आपके ब्लॉग का Design अच्छा नहीं होगा तब भी
- आपने अपने ब्लॉग पर Black Hat SEO का इस्तेमाल किया होगा तब भी
- आपने अपने ब्लॉग पर Hacking करना सिखाते हैं तब भी
- आपके ब्लॉग कि Bounce Rate ज्यादा होगी तब भी
- आपके ब्लॉग अगर “Under Construction” में होगा तब
- आपके ब्लॉग कि Broken Links होगी तब भी
आप का Google AdSense Account का Approval नहीं मिलता है तो आपको Google AdSense Mail द्वारा Disapproved होने का कारण भी भेजता है आपका उस कारण को समझना है और उसमें बताई गई आपकी वेबसाइट कि खामि को आपको सुधार के उसके बाद आपको फिर से AdSense के लिए Apply करना है
Google Adsense Approval Trick In Hindi
यहां पर आपको मे कुछ ऐसी Trick बताने वाला हूं जिसको अगर आप Follow करते हैं तो आप अपना AdSense Account Approved करा सकते है चलिए अब जानते है कि Google Adsense Account Approval Trick In Hindi
1. High Quality और No Copyright Content लिखे
Content Is King यह तो आपने सुना ही होगा इसका मतलब कि आपका Content ही राजा है Content का मतलब कि आपकी पोस्ट में जो आपने लिखा है वो और High Quality Content का मतलब कि आपने जो लिखा है आपका Content Unique और बाकी ब्लॉग के Content से बहेतरीन और लोगों को समझने में आसानी हो ऐसा होना चाहिए और
No Copyright Content का मतलब कि आपका जो Content है वो आपने किसी ब्लॉग से Copy करा हुआ नहीं होना चाहिए आपका Content आपने खुद लिखा हुआ होना चाहिए
ज्यादातर नए ब्लॉगर यह सोचते है कि हम दुसरे ब्लॉग से थोड़ा थोड़ा Content Copy करके अपने लिए नया Content बना लेंगे लेकिन आप यह बात याद रखें कि Google इतना बेवकूफ नहीं आपको तुरंत पकड़ लेगा और आपके ब्लॉग को सस्पेंड कर देगा
अगर आप अपने ब्लॉग पर High Quality और No Copyright Content लिखते है तो आपके दो फायदे हैं
आपको AdSense Approval जल्द मिल जाएगा और
आपकी पोस्ट जल्द Rank होगी
आप ने जो Content लिखा है वो Copyright है या No Copyright Content है यह Check करने के लिए Dupli Checker कि वेबसाइट पर जाके चेक कर सकते है
और अगर आपका Content कोई और Copy करके अपने पोस्ट में इस्तेमाल कर रहा है यह Check करने के लिए आप यहां Click करे Siteliner Tool
यह जरूरी पढे :-
2. Custom Domain का Use करे अपनी वेबसाइट में
आप अपने ब्लॉग के लिए Custom Domain Name काहि इस्तेमाल करे Custom Domain का मतलब कि आप .com, .in, .net, .co जैसे Domain का हि इस्तेमाल करके ही अपना ब्लॉग बनाएं जिससे आपकि वेबसाइट जल्द Rank भी होगी और आपको जल्द Approval भी मिल जाएगा
आप अगर Blogger पर दिए गए xyz.blogspot.com Domain Name का इस्तेमाल करके अपना ब्लॉग बनाते है तो आपको AdSense के लिए कम-से-कम 5-6 महिने बाद ही Apply करना है तभी आपको AdSense का Approval मिलेगा
और आप अगर Free में मिल रहे .tk., .ml, .ga जैसे Domain Name का इस्तेमाल करके अपना ब्लॉग बनाते है और AdSense के लिए Apply कर रहे तो आपको कभी Approval नहीं मिलेगा क्युकी Google ऐसे Free Domain पर कभी भी आपको AdSense Approval नहीं देगा
मेरे ख्याल से आपको एक Custom Domain Domain ले लेना चाहिए क्युकी Custom Domain पर आपको जल्द AdSense का Approval मिल जाएगा और Custom Domain ज्यादा महेगा भी नहीं आता है आपको ₹150-250 की Price में अच्छा Custom Domain मिल जाएगा और अगर आपको Domain Name कैसे खरीदते हैं यह जानना है तो आप यह पोस्ट पढे :- Domain Name कैसे खरीदें?और अगर आपको Domain Name क्या है और कितने प्रकार के होते है यह जानना है तो आप यह पढे :- Domain Name क्या है और Domain Name कितने प्रकार के होते है?
3. Blog का Design
आपके ब्लॉग कि Design Simple, Professional और User Friendly और Mobile Friendly होनी चाहिए और Navigation Bar भी Simple होना चाहिए जिसे User जिस Category में जाना चाहता है वो आसानी जा सके और आपके ब्लॉग के पोस्ट को पढ सके
Blog के Design करते समय नीचे दिए गए ज़रुरी बातें याद रखें
- आपके ब्लॉग का Theme Simple और Professional होना चाहिए
- आपके Theme का Background White होना चाहिए
- ज्यादा Widgets और Image का इस्तेमाल न करें
- Navigation Bar Simple रखें
- आपके ब्लॉग के Manu Bar को अच्छे से Set करे जिससे User आपके ब्लॉग कि जिस Category में जाना चाहे वो आसानी से जा सके
- आपके ब्लॉग कि Fast Loading Speed होनी चाहिए
- कोई भी Link Open करते समय Error नहीं आना चाहिए
- आपके ब्लॉग में Unnecessary Widgets नहीं होने चाहिए
- Blog में Favicon Icon Or Logo Add करे
4. Copyright Image का Use न करें
Copyright Image का मतलब कि आप किसी दुसरे ब्लॉग कि Image को अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करते हैं तो उसे Copyright Image कहते है और ऐसी Image Use करने पर आपके ब्लॉग को Penalty दि जाएगी
आप अपने ब्लॉग पर Google Images से Download कि हुई किसी भी Image को अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल न करें क्युकी यह सब Copyright Image होती है और आप यह सोच रहे कि हम Google Images से Download कि हुई Image को Modify करके इस्तेमाल कर लेंगे तो यह भी गलत है क्युकी यह भी Copyright Image कहलाती है
याद रखें कि आप Google Images से Download कि हुई किसी भी Image को आप अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल न करें क्युकी यह सब आप जैसे ही किसी दुसरे ब्लॉग कि Image होती है इसलिए यह Copyright Image है और इससे आपके ब्लॉग को Penalty दि जाएगी और Penalty हटाने में आपको 5 Mother लग जाएगे
आपको अगर किसी ब्लॉग कि Image को Use करना है तो आप उस ब्लॉग के Owner से Permission लेकर ही Use कर सकते है और Use करने के साथ आपको उसको Credit भी देना होगा कि यह Image इस ब्लॉग कि है
मेरे ख्याल से आपको अपने ब्लॉग के लिए हो सके तो खुद Image बनाना चाहीए अगर आपको Professional Image चाहिए अपने ब्लॉग के लिए तो आप pixabay.com, pexels.com, unsplash.com जैसी Website से Image Download करके इस्तेमाल कर सकते है क्युकी इसमें आपको कोई Penalty नहीं मिलेगी और यह No Copyright Image है
Google से Copyright Free Image Download कैसे करते इसके बारे में आपको जल्द एक आर्टिकल लिखकर उसकी Link आपको इस पोस्ट में दे दुंगा
5. कितनी Post लिखनी चाहिए
इसका कोई सचोट जवाब तो नहीं है लेकिन बहुत से Bloggers और मेरा भी यह मानना है कि 15-20 पोस्ट आपके ब्लॉग पर होनी चाहिए वोभी Quality पोस्ट और 1000-2000 Words कि जब आप AdSense के लिए Apply कर रहे तब क्युकी बहुत से नए Bloggers पैसे कमाने के लिए अपने ब्लॉग पर 6-7 Post लिखके AdSense के लिए Apply कर देते है लेकिन जब उनको Approval नहीं मिलता है तो वो निराश होके Blogging करना ही छोड़ देते है
चलिए अब जानते है कि। कितने Words कि कितनी पोस्ट होनी चाहिए
- 200-500 Words :- 25-30 Post
- 600-1000 Words :- 20-22 Post
- 1100-2000 Words : 15-18 Post
मेरी माने तो आप अपने ब्लॉग पर 1500 से 2000 Words कि कम-से-कम 18 Post डालने के बाद ही Apply करना आपको जल्द Approval मिल जाएगा
6. Domain की Age
AdSense कि Policy के मुताबिक आपका ब्लॉग 6 Month पुराना होना चाहिए लेकिन यह सच नहीं है क्युकी मेने मेरे दुसरे ब्लॉग पर सिर्फ 1 Mother में ही Approval ले लिया था लेकिन उसमें 15 Quality Post थी वो भी 1500-2000 Words कि
लेकिन मेने कई ब्लॉग तो ऐसे देखे जिसको सिर्फ 15 Day में ही AdSense का Approval मिल जाता है और ऐसे ब्लॉग तो आपने भी देखे होंगे लेकिन उनको Approval इसलिए मिलता है क्युकी उनोने पहले अपने किसी दुसरे ब्लॉग से AdSense Account Approval कराया होगा क्युकी मुझे भी सिर्फ 5 Post पर ही इस ब्लॉग पर AdSense का Approval मिल गया था क्युकी मेरे दुसरे ब्लॉग पर मुझे AdSense Approval मिला हुआ है इसलिए
मेरी माने तो आप अपने ब्लॉग को 1-2 Months पुराना होने दो उसमें 15-20 Post डाल दो उसके बाद ही AdSense के लिए Apply करे
7. Important Pages बनाएं अपनी Website के लिए
आप अपने ब्लॉग पर About Us, Privacy Policy, और Contact Us जैसे Important Page जरुर लगाए यह बहुत जरूरी है क्युकी यह Google ने अपनी Policy में भी बताया है और
आपने कई ऐसे ब्लॉग भी देखे होंगे जिसपर यह सब Page न होने के बावजूद भी उनको AdSense का Approval मिल गया होगा और यह उनका Luck है लेकिन आपको यह सब Page जरूर बनाना है
चलिए अब जानते है कि About Us, Privacy Policy और Contact Us के Page में क्या क्या लिखना है
About Us
About Us के Page में आपको अपने Blog के बारे में और अपने बारे में लिखना है
Privacy Policy
Privacy Policy Page हर एक ब्लॉग में होना बहुत जरूरी है इसमें आप यह लिख सकते है कि User आपकि वेबसाइट पर क्या क्या कर सकता है
Contact Us
Contact Us Page आपके Blog पर होना बहुत जरूरी है क्युकी कोई User या कोई कंपनी आपसे Contact करना चाहता है तो वो आपको Contact Us Page के द्वार कर सकता है
8. Google AdSense Supported Language पर हि Blog बनाएं
Google AdSense सभी Language को Support नहीं करता है आपको Google AdSense Supported Language पर ही अपना ब्लॉग बनाना चाहीए नीचे दिए गए Photo में AdSense Supported Language के बारे में बाताया है
Google AdSense Supported Language के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह पर Click करके पढ सकते है :- AdSense Supported Language
10. Illegal Topics पर Blog ना बनाए
आप Illegal Topic पर अपना ब्लॉग कभी न बनाएं मेने कुछ ऐसे Illegal Topic के बारे में बाताया है नीचे
- Movie Download
- Hacking
- Software or App Hack करना
- Drugs
- Gambling
- Casino
- Abuse Content
- APK Download
- Malware
- Cracking
ऐसे बहुत से Illegal Topic है लेकिन मेने यहां पर आपको सिर्फ Most Popular Topic के बारे में बताया है
AdSense कैसे कैसे आर्टिकल पर आपको Approval नहीं देगा यह जानने के लिए यह पर Click करे Illegal Topic
11. ज्यादा Image न Use करें
आप अपने पोस्ट में ज्याद Image का इस्तेमाल न करें और अगर आपकी Image Topic के Related ब्लॉग है तो भी आप ज्यादा Image अपनी पोस्ट में इस्तेमाल न करें जब-तक आपको AdSense Approval नहीं मिलता है क्युकी Google Image को Read नहीं करता है वो सिर्फ Text कोही Read कर पाता है इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा Text का ही इस्तेमाल करे और अपनी पोस्ट में 1-3 ही Image Use करे और जब आपको AdSense का Approval मिल जाए तो आप ज्यादा Image का इस्तेमाल कर सकते है
12. Black Hat SEO
ज्यादातर नए ब्लॉगर को SEO के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण वो White Hat SEO कि जगह Black Hat SEO का इस्तेमाल कर लेते है और Black Hat SEO Google कि Policy के विपरित है और इसलिए आपको AdSense का Approval नहीं मिलता है
Black Hat SEO यानी कि आप ज्यादा Backlink बनाने के लिए कुछ ऐसी वेबसाइट पर जाते है जो एक ही साथ आपको कई Backlink बनाके देती है वो भी Black Hat SEO है
13. Website का Traffic
ब्लॉग का Traffic कोई मायने नहीं रखता है AdSense Approval के लिए अगर आपके ब्लॉग पर रोज 50 Visitor भी आते हैं तो भी आपको AdSense account का Approval मिल सकता है
लेकिन इस बात से फर्क पड़ता है कि आपका Traffic कहा से आ रहा है अगर आपका Traffic Google, Social Media और Backlink के द्वार आता है तो कोई परेशानी नहीं है आपको AdSense Approval मिल जाएगा लेकिन
अगर आपके ब्लॉग का Traffic किसी Illegal Website या Auto Generated से आता है तो आपके ब्लॉग पर आपको कभी भी AdSense का Approval नहीं मिलेगा
इसलिए आप अपने ब्लॉग पर Genuine तरीके से Traffic लाए Fake तरीके से Traffic न लाएं
अपने Blog पर Traffic लाने के लिए आप हमारा यह पोस्ट पढ़े अपने Blog पर Traffic कैसे बढ़ाएं?
14. Visitors को ना खरीदें
बहुत से Bloggers अपने ब्लॉग पर Traffic लाने के लिए Visitors को खरीदते हैं लेकिन मेने आपको ऊपर ही कहा है कि रोज के अगर 50 Visitors भी आपके ब्लॉग पर आते है Google और Social Media से तो भी आपके ब्लॉग को AdSense का Approval मिल जाएगा
अगर आप पैसे देकर Visitors को अपने ब्लॉग पर लाते है तो वो आपके ब्लॉग के पोस्ट पर आके चला जाएगा पढ़ेगा तो नहीं और इससे आपके ब्लॉग का Traffic तो बढ़ेगा लेकिन इससे आपके ब्लॉग कि Bounce Rate भी बढ़ेगी और ज्यादा Bounce Rate अच्छी नहीं
15. ज्यादा Bounce Rate न होनी चाहिए
आपके ब्लॉग कि Bounce Rate ज्यादा न होनी चाहिए आपके ब्लॉग कि कम-से-कम 25% Bounce Rate अच्छी है इससे ज्यादा Bounce Rate न होनी चाहिए
Bounce Rate इसलिए बढ़ती क्युकी Visitor आपके ब्लॉग पर तो आता है लेकिन वो आके 1-10 Second के अन्दर चला जाता है तो आपके ब्लॉग कि Bounce Rate बढ़ेगी और ज्यादा Bounce Rate होगी तो आपके ब्लॉग को AdSense Account Ka Approval नहीं मिलेगा
Google Analytics के द्वारा आप अपने ब्लॉग कि Bounce Rate Check कर सकते है
16. Free Web Hosting
बहुत से नए Bloggers अपना ब्लॉग WordPress पर बनाना चाहते है और WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए Hosting कि जरुरत पड़ती है और Hosting थोड़ी महेंगी आती है इसलिए बहुत से नए Bloggers Free Web Hosting का इस्तेमाल करके अपना ब्लॉग बनाना लेते हैं लेकिन मे आपको बता दु कि Free Web Hosting पर आपको Google कभी भी AdSense का Approval नहीं देगा
और आपको कभी भी Free Web Hosting नहीं Use करनी चाहिए क्युकी इससे आपका ब्लॉग कभी भी Down हो सकता है या कभी भी Hack हो सकता है इसलिए अगर आपको WordPress पर ब्लॉग बनाना है तो आप एक अच्छी Web Hosting खरीद ले और अगर आपके पास Hosting खरीदने के पैसे नहीं हैं तो आप Blogger पर अपना ब्लॉग बनाए क्युकी Blogger Free है और यह Google का Product है इसलिए आपको इस पर AdSense का Approval मिल जाएगा
यह जरूर पढे :-
17. Social Media Account बनाएं
आप अपने ब्लॉग कि Value Google के नज़र में बढ़ाने के लिए Social Media Plateform पर जरुर अपने ब्लॉग कि Profile जरूर बनाए क्युकी Google Social Signal भी देखता है
Social Media पर आप अपना Profile बनाते है तो आपके ब्लॉग पर Traffic भी बढ़ेगा और यह genuine Traffic है आप नीचे दिए गए Social Media पर अपना Account जरूर बनाए और आप नीचे दिए गए Social Media के नाम पर Click करके हमें Follow भी कर ले क्युकी इस पर आपको हमारी Latest Post के बारे में सबसे पहले जानकारी मिलेगी
18. Other Ads Networks
आप अगर अपने ब्लॉग पर कोई दुसरे Ads Network का इस्तेमाल कर रहे और आप Google AdSense के लिए Apply कर रहे तो आप पहले अपने ब्लॉग पर लगे हुए सारे Other Ads Network को हटा दो और उसके बाद ही AdSense के लिए Apply करे क्युकी AdSense नीचे दिए गए Ads Network को Support नहीं करता है जैसे कि
- Popup Ads
- Bidvertiser Ads
- Infolink
- Chitika
आप अगर ऊपर दिए गए किसी भी Ads Network का इस्तेमाल करते है तो उसे हमेशा के लिए दुर करदे क्युकी ऐसे Ads Network को AdSense कभी Support नहीं करता है और अगर आप इसके अलावा किसी और Ads Network जैसे Media.net या Amazon Affiliate Ads Banner का इस्तेमाल करते है तो इसे AdSense Account Apply करते समय दुर करदे और जब आपको AdSense का Approval मिल जाए उसके बाद ही इस Media.net or Amazon Affiliate Banner का इस्तेमाल करे
19. Remove Extra Link
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए Free Template का इस्तेमाल कर रहे तो आपको कुछ ऐसी Extra Link मिलेगी उसको आपको हटा देना है क्युकी यह आपके ब्लॉग का Negative Effect डाल सकता है लेकिन आपको उस Link को नहीं हटाना जिसने आपको Free Template Provided करा है उसे
20. Broken Links Check
Broken Link यानी कि आप की Website कि कोई भी Link पर Click करते है तो 404 Error नहीं आना चाहिए
आप जब AdSense के लिए Apply कर रहे तब आपकी Website पर एक भी Broken Link नहीं होनी चाहिए
आप अपने ब्लॉग कि Broken Link Check करने के लिए :- Broken Link Checker का इस्तेमाल कर सकते है
21. Submit Sitemap
आपके ब्लॉग के Sitemap को आपको Google, Bing जैसे Webmaster Tool में जरूर Submit करना चाहिए जिससे आप जब AdSense के लिए Apply करते है तब Google AdSense को पता चले कि आपने अभी तक कितनी पोस्ट लिखी है और वो कोन कोन से Keywords पर Rank हो रही है यह आपको AdSense Account Approval कराने में बहुत मदद करेगा
यह जरूर पढे :-
22. Adsense Account में Real Information दालें
आप जब AdSense Account Ke Liye Apply करते है तब आप AdSense का From Fill करते हो उसमें आपको अपनी सभी Real Information देनी है जैसे कि आपका Full Name, Address, Mobile Number, वो सब जो आपके Aadhaar Card, Pan Card और Bank Account में है वो
Google AdSense Account को Apply करते समय यह सब बातें याद रखें
- सबसे पहले तो आपको AdSense कि Terms and Conditions को पुरी तरह पढ लेना है और समझ लेना है
- आपके ब्लॉग में 15-20 पोस्ट 1500-2000 Words कि होनी चाहिए और वो पोस्ट User के लिए Usefull Or Informative होनी चाहिए
- आपके किसी भी पोस्ट Illegal नहीं होनी चाहिए या उसमें Illegal Topic के बारे में बताया नहीं होना चाहिए
- आपके ब्लॉग कि Design Simple और User Friendly होनी चाहिए और Mobile Friendly भी
- आपके ब्लॉग में Important Page जरूर लगाएं जैसे कि About, Privacy Policy और Contact Us
- AdSense के लिए Visitors मायने नहीं रखता फिर भी जब आपके ब्लॉग पर Unique 50 Visitors दिन के आते हो तब Apply करना और खास बात पैसे देकर या Fack तरीके से Traffic कभी न लाना
- ब्लॉग बनाने के 1 Month बाद ही AdSense के लिए Apply करना
- AdSense के लिए Apply करने के बाद आपको पोस्ट लिखना बंद नहीं करना है आपको रोजाना एक पोस्ट तो लिखनी है
Hosting के बारे में जानने :-
- Bluehost से Hosting कैसे खरीदें (Free Domain के साथ)
- HostGator से Hosting कैसे खरीदें [60% Off] में Free Domain के साथ
यह जरूर पढे :-
- SEO क्या है और कैसे करते है
- Blogging से पैसे कैसे कमाएं? [10+ तरीके]
- Best Free Keyword Research Tool
- Blogging क्या है और Blog क्या है
- Google से पैसे कैसे कमाएं?
- TikTok से पैसे कैसे कमाएं?
- Email Id कैसे बनाएं?
- Facebook से Video कैसे Download करे
- IPL Live Kaise Dekhe
दोस्तों मुझे आशा है कि Google Adsense Account Approval Trick In Hindi इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी। फिर भी अगर आपको इसके संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे नीचे Comment Box में पुछ सकते है जितना हो सके इतनी मे आपको Help करने की पुरी कोशिश करुंगा।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो उसे आप Social Media पर Share करे अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ जिससे इसके बारे में और भी लोगों को पता चले और वो भी जान सके Google Adsense Approve Kaise Kare