Domain Name Kaise Kharide और Domain Name Kaha Se Kharide अगर आपका यही सवाल है तो आज के इस आर्टिकल में आपके इन्हीं सवाल के जवाब मिलने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को पुरा पढे
आप अगर ब्लॉग वेबसाइट बना कर पैसे कमाना चाहते हैं या फिर अपने Business के लिए वेबसाइट बनाना चाहते है लेकिन आपको पता होना चाहिए कि वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक Domain कि जरुरत पड़ेगी। लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता कि Domain Kaha Se Le और Kaise Kharide क्युकी एक अच्छा Domain सही कंपनी से लेना बहुत जरूरी है क्युकी एक अच्छी कंपनी से हम Domain लेते हैं तो उसे हम आसानी से अपनी वेबसाइट से Connect कर सकते है और हमारी वेबसाइट हैक भी नहीं होगी
आज के समय में Internet पर बहुत सी वेबसाइट है जो हमे Domain Name Provided कराती है लेकिन इनमें से कोन सी वेबसाइट अच्छी है?, पुरानी है? और कम Price में अच्छा Domain देती है यह जानना बहुत जरूरी है इसके लिए आप यह आर्टिकल पुरा पढे क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम आपको Domain Kaise Kharide और Domain Kaha Se Kharide इसके बारे में बताने वाले हैं
लेकिन अगर आप को Domain Name क्या है और Domain Name कितने प्रकार के होते है यह पता नहीं है तो आप यह जानने के लिए यहा किल्क करें :- Domain Name क्या है और Domain Name कितने प्रकार के होते है
अनुक्रम
Domain Name Kaha Se Kharide
आज के समय में तो इन्टरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है जो हमे Domain Provided कराती है लेकिन इनमें से बहुत सी वेबसाइट आपको बहुत ही कम पैसे में आपको Domain दे देगी और कुछ ज्यादा पैसे में लेकिन इतनी सारी वेबसाइट में से कोन सी वेबसाइट अच्छी है यह जानना बहुत जरूरी है. इन्टरनेट पर 3 वेबसाइट बहुत पुरानी और अच्छी वेबसाइट है और ज्यादा तर लोग अपनी वेबसाइट के लिए यहां से ही Domain Kharide Te Hai और उन 3 वेबसाइट के नाम नीचे दिए हुए है
अब आप सोच रहे होंगे कि इन तीनों वेबसाइट में से कोन सी वेबसाइट से हमें Domain खरीदना चाहिए तो मे आपको बताऊंगा तीनों ही वेबसाइट बहुत पुरानी है और अच्छी भी है इसलिए आप इन तीनों में से किसी भी Website आप Domain खरीद सकते है अब चलिए जानते है कि इन दोनों में हम Domain Kaise Kharide
Godaddy Se Domain Kaise Kharide
आप GoDaddy से Domain खरीदने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करके आसनी से अपने लिए Domain Kharide Sakte Hai
Step 1 : सबसे पहले आपको Google में जाना है और GoDaddy लिखना है और GoDaddy की वेबसाइट पर जाना है
Step 2 : उसके बाद आपको जो Domain Name चाहिए वो लिखना है GoDaddy के Search Bar में
Example :
- जैसे मुझे allhindibloggingweb.com इसलिए मेने GoDaddy के Search Bar में allhindibloggingweb.com लिखके Search किया
Step 3 : उसके बाद आपके सामने Search Result आ जाएगा
- उसमें आपको जो Domain चाहिए उसके बाजु में दिए गए Add to Cart पर किल्क करना है जैसे मुझे allhindibloggingweb.com चाहिए तो मैं उसके बाजु में दिए गए Add to Cart पर Click करुंगा
- उसके बाद आपको Continue to Cart पर Click करना है
Step 4 : आपकी Screen पर नीचे दिखाएं गए Photo कि तरह दिखेगा उसमें जो 1,2,3 में जो Red Colour के Box में दिखाया है वैसे ही सभी को No Thanks कर देना है
- उसके बाद आपको Continue to Cart पर Click करना है
Step 5 : उसके बाद आपको नीचे दिखाएं गए फोटो कि तरह दिखेगा उसमें आपको
- आपका Domain Name दिखाई देगा जो आपने Select किया है वो जैसे कि मेरा allhindibloggingweb.com दिखाई दे रहा है
- आपको Domain जितने Year के लिए चाहिए वो Select कर सकते है जैसे मुझे Domain 1 Years के लिए चाहिए है तो मेने यहा 1 Year Select किया है
- आपके पास GoDaddy का कोई Promo Code है तो आप Have Promo Code? पर Click करके Promo Code दाल सकते है और Discount ले सकते है
- उसके बाद आपको बाजु में दिए गए Create an Account का From दिखाई देगा उसमें आपको अपना Account Create कर लेना है
- उसके बाद आपके सामने एक और Page खुलेगा उसमें आपको अपनी Prosonal Information देनी है जो मांगी होगी वो
Step 6 : जब आप अपना Account Create कर लेते है उसके बाद आपके सामने Payment का Option दिखाई देगा उसमें आप जैसे चाहे वैसे Payment कर सकते है
- मे यहा पर Payment Credit Cards से कर रहा हु इसलिए मेने यहा Credit Card Select किया है
- आप जो चाहें वो Payment Method Select करके Payment करके Domain ले सकते है
Step 7 : आप अपने Domain को देखने के लिए आप अपने GoDaddy के Home Page पर Profile के Icon पर Click करे
उसके बाद आपको My Products का Option दिखाई देगा उस पर Click करना है उसके बाद आपको अपना Domain दिखाई देगा
आप अपना Domain को DNS के जरिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट से Connect कर सकते है अगर आपको जानना है कि आप कैसे GoDaddy में लिए गए Domain को अपनी वेबसाइट से Connect करे तो इसके लिए आप मुझे Comment कर के बताए अगर ज्यादा Comment आइ तो मे उसके ऊपर Details में आर्टिकल लेके आ जाउंगा
अब आपको Godaddy Se Domain Kaise Kharide यह समझ आ गया होगा चलिए अब जानते है Bigrock Se Domain Kaise Kharide
Bigrock Se Domain Kaise Kharide
आप Bigrock से Domain खरीदने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करके आसनी से अपने लिए Domain Name Kharide Sakte Hai
Step 1 : सबसे पहले आपको नीचे दिए गए BigRock के Button पर Click करना है
Step 2 : अब आपको Bigrock के Search Bar में आपको जो Domain Name चाहिए वो लिखना है और उसके बाद आपको जो Top Level Domain चाहिए वो Select करना है अगर आपको .com चाहिए तो यहा .com Select करे
Example :
मुझे allhindibloggingweb Name का Domain चाहिए तो मेने यहा Bigrock के Search Bar में allhindibloggingweb लिखा और मुझे .com Domain चाहिए इसलिए मेने यहा .com Select किया
Step 3 : उसके बाद आपने जो Domain Name Search किया उसके बाजु में दिया गया Buy के Button पर Click करना है
Step 4 : उसके बाद आपको अगर अपनी वेबसाइट का Business Email चाहिए तो आप Add पर Click करे अगर नहीं चाहिए तो आप ✖️ पर Click करे
- उसके बाद आपको CHECKOUT पर Click करना है
Step 5 : उसके बाद आपको Continue to Checkout >> पर Click करना चाहिए
Step 6 : अब आपको जितने Year के लिए Domain Name चाहिए वो Select करे
- उसके बाद Box Number (1) मे बताएं गए सभी को Unselect कर देना है जैसे मेने किया है वैसे
- उसके बाद अगर आपके पास Bigrock का कोई Promo Code है तो आप Have a Coupon Code? पर Click करके अपना Promo Code डालके Discount ले सकते है
- उसके बाद आपको NEXT पर Click करना है
Step 7 : उसके बाद आपको अपना Account Create कर लेना है और NEXT पर Click करना है
Step 8 : उसके बाद आपकी Billing information देनी है और उसके बाद आपको Create Account पर Click करना है
Step 9 : उसके बाद आपके सामने Payment करने के बहुत सारे Payment Method आ जाएंगे इनमें से आप किसी भी एक Payment Method को Select करके Payment कर सकते है जैसे मेने यहां WALLETS Select किया है
- उसके बाद आपको नीचे PAY और आपकी Price लिखी हुई दिखाई देगी उस पर Click करना है
Step 10 : उसके बाद आपको Make Payment पर Click करके Payment कर देना हैआप जैसे ही Payment कर देते है और Domain खरीद लेते उसके बाद आपके Email Id पर आपके Domain की Details Send कि जाती है
अब आप Bigrock में Login करके अपने Domain को Access कर सकते है अब आपको Bigrock Se Domain Kaise Kharide यह समझ आ गया होगा
चलिए अब जानते है Namecheap Se Domain Kaise Kharide
Namecheap Se Domain Kaise Kharide
Namecheap भी बहुत ही अच्छी Domain Provider Website है Namecheap से Domain खरीदने के लिए आप नीचे दिए गए Steps Follow करे
Step 1 : Namecheap
सबसे पहले आप नीचे दिए गए Namecheap के Button पर Click करे
Step 2 : Search Domain
अब आपको Search Domain Box में आपको जो Domain Name चाहिए वो Search करना है
Example :
जैसे मुझे allhindibloggingweb Domain चाहिए है तों में Search Domain Box में allhindibloggingweb Search करुंगा
Step 3 : Add to cart
आपको जो Domain पसंद आता है उसके बाजु में दिए गए “Add to cart“ Button पर आपको Click करना है
Step 4 : View Cart
अब आपको नीचे Checkout के Button पर Click करना है
Step 5 : Shopping Cart
आप को ऊपर फोटो कि तरह अब दिखेगा उसमें आपको
- आपको Domain जितने साल के लिए चाहिए वो Select करना है
- आपके पास कोई Promo Code है तो आप Promo Code के Box में डालकर Apply कर सकते है
- अब आपको Confirm Order पर Click करना है
Step 6 : Account
आपके सामने दो Box Open हो जाएगा उसमें आपके पास
पहले से ही Namecheap का Account है तो आप Box 1 में अपना Username और Password डालकर Sign in and Continue पर Click करके Login कर सकते है
यदि आपके पास Namecheap का Account नहीं है तो आप Box 2 में अपना Username, Password, Confirm Password, First Name, Last Name, Email Address डालकर Create Account and Continue पर Click करके अपना Account बना सकते है
Step 7 : Account Contact Information
इसमें आपकी मांगी गई सभी Information दे देनी है उसके बाद
Step 8 : Your Cart
आपको Continue पर Click करना है
Step 9 : उसके बाद आपके सामने Whois Contact Information का Page Open होगा उसमें भी आपको नीचे दिए गए Continue Button पर Click करना है
Step 10 : Payment Method
अब आपके सामने Payment Method का Page Open हो जाएगा उसमें आप 3 तरीके से Payment कर सकते है
- Card
- PayPal
- Account Funds
आपको इनमें से जिस तरीके से Payment करना है उसकी Information दे देनी है उसके बाद आपको नीचे Continue का Button दिखाई देता होगा उस पर Click करना है आप नीचे फोटो में देख सकते है
आप जैसे ही Payment कर देते है और Domain खरीद लेते उसके बाद आपके Email Id पर आपके Domain की Details Send कि जाती है
अब आप Namecheap में Login करके अपने Domain को Access कर सकते है अब आपको Namecheap Se Domain Kaise Kharide यह समझ आ गया होगा
आपको Hosting खरीदनी है 50% Off में तो आप यह नीचे दिए गए पोस्ट पढे
- Bluehost से Hosting कैसे खरीदें (Free Domain के साथ)
- HostGator से Hosting कैसे खरीदें [60% Off] में Free Domain के साथ
यह जरूर पढ़े :-
- फ्री में Blog Website कैसे बनाएं?
- Blogging से पैसे कैसे कमाएं? [10+ तरीके]
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें
- Google Adsense Account Approval Trick In Hindi
- अपने Blog पर Traffic कैसे बढ़ाएं?
- Blogging क्या है और Blog क्या है
- Robots.txt File क्या है और Robots.txt File कैसे बनाएं
- Domain Name क्या है और Domain Name कितने प्रकार के होते है?
दोस्तों मुझे आशा है कि Domain Kaise Kharide इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी। फिर भी अगर आपको इसके संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे नीचे Comment Box में पुछ सकते है जितना हो सके इतनी मे आपको Help करने की पुरी कोशिश करुंगा।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो उसे आप Social Media पर Share करे अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ जिससे इसके बारे में और भी लोगों को पता चले और वो भी जान सके Domain Name Kaise Kharide
nice post
Thank You webrupees